LIC Bima Shree MONEY BACK PLAN: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) की अलग-अलग पॉलिसी हैं जिनमें निवेश कर आपको कई फायदे मिलते हैं। एलआईसी अपने ग्राहकों को किफायती और ज्यादा फायदेमंद प्लान मुहैया करवाती है। ये प्लान हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। यूं तो एलआईसी की एक से बढ़कर एक पॉलिसी है लेकिन आज हम आपको बीमा श्री पॉलिसी के बारे में बताएंगे। इस पॉलिसी में आप 300 रुपये रोजाना के निवेश पर 58 लाख रुपये पा सकते हैं। इस पॉलिसी में आपको मृत्यु लाभ भी मिलता है।​ प्लान लेने के पांच साल के भीतर पॉलिसीधार की मौत पर गारंटीड अतिरिक्त लाभ​ पॉलिसी लेने के 5 साल के बाद मौत पर परिवार को सालाना प्रीमियम का 10 गुना रकम देने का प्रावधान है। इसके साथ ही आपको मनी बैक की गारंटी भी मिलती है।

इस पॉलिसी को 18 साल से 55 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। यह पॉलिसी 14, 16, 18 और 20 साल के लिए है। हम एक उदाहरण से समझेंगे कि कैसे आपको इस प्लान में 300 रुपये का निवेश कर इतना फायदा हो सकता है।

उम्र: 25
टर्म:14
पीपीटी:10
एडी एंड डीबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1250000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –

वार्षिक: 55239 (52860 + 2379)
अर्धवार्षिक: 57813 (55323 + 2490)
त्रैमासिक: 29195 (27938 + 1257)
मंथली: 9732 (9313 + 419)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 313

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 112006 (109541 + 2465)
अर्धवार्षिक: 56568 (55323 + 1245)
त्रैमासिक: 28567 (27938 + 629)
मंथली: 9523 (9313 + 210)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 306

मनी बैक –
10वें साल पर: 300000
12वें साल पर: 300000

40 की उम्र पर कुल अनुमानित रिटर्न: 586598
41 की उम्र पर कुल अनुमानित रिटर्न: 586598

मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में 14 साल के टर्म प्लान में रोजाना 306 रुपये निवेश करना शुरू करता है तो बच्चे के लिए ये प्लान लेता है तो 40 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उसे 58 लाख रुपए की रकम हासिल होगी।