LIC Pension Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया देश की सबसे भरोसेमेंद और बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की पॉलिसी में करोड़ों लोगों ने अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई को निवेश किया हुआ है। लोगों का इस कंपनी पर भरोसा इसलिए है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित है। इसी भरोसे को देखते हुए एलआईसी ने एक और पॉलिसी लॉन्च कर दी है।
पॉलिसी का नाम जीवन अक्षय-7 (प्लान नंबर 857) है। यह एन्यूटी प्लान है इस वजह से निवेशकर्ता को इससे जिंदगीभर कमाई का मौका मिलता है। दरअसल यह एक सिंगल प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है। यानी इस पॉलिसी में निवेशकर्ता को सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और जिंदगीभर उसे फायदा मिलता रहता है।
यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है लिहाजा इसका मार्केट के उतार-चढ़ाव से कोई संबंध नहीं। यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी स्कीम है।पॉलिसीधारक को इसके तहत वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मंथली एन्यूटी विकल्प मिलते हैं।
पॉलिसीधारक अपनी सहुलियत के मुताबिक इनमें से किसी एक विकल्प को चुन सकता है। पॉलिसी के नियमों के मुताबिक न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपये सालाना फिक्सड की गई है।
पॉलिसी का न्यूमतम सम एश्योर्ड एक लाख रुपये जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। 30 से 85 साल की उम्र के लोग इस पॉलिसी में निवेश के लिए पात्र माने गए हैं। खास बात यह है कि इस पॉलिसी में निवेशकर्ता को लोन सुविधा भी मिलेगी।