Komaki SE Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। टू व्हीलर निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में नए-नए विकल्प लेकर आ रही है। दिल्ली बेस्ड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर कोमाकी भी बाजार में अपने स्कूटर उतार रहा है। इस कंपनी ने बीते महीने ही Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।
इस स्कूटर की खासियत यह है कि इसमें 85 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है और सिंगल चार्ज पर यह 95-125 किमी की रेंज प्रदान करती है। तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस स्कूटर में एक फ्रंट स्टोरेज स्पेस, तीन राइडिंग मोड्स, डेडिकेटेड क्रूज कंट्रोल, ऑनबोर्ड सेल्फ डायगनॉसिस, एलईडी डिस्प्ले, इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर, मल्टीमीडिया कंट्रोल स्विच दिया गया है।
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस स्कूटर को 10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर खरीद सकते हैं। स्कूटर की कुल कीमत 96,000 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।
10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको तीन साल के लिए कुल 86,000 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 1,11,024 रुपये भरने होंगे जिसमें 25,024 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 3,084 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप पांच साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 1,27,740 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 41,740 रुपये ब्याज होगा। वहीं हर महीने 2,129 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।