Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2022: दिल्‍ली और केंद्र की सरकार की ओर से लोगों को सुविधा देने के लिए अलग-अलग तरह की योजना शुरू की जाती है। इसी में से एक दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्‍ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराती है। इस योजना के तहत कई सुविधाएं यात्रा के दौरान लोगों को दी जाती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां पूरी जानकारी दी गई है।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2022: Know about Eligibility and Benefits (पात्रता और लाभ)

इस योजना का लाभ केवल दिल्‍ली के ही निवासियों को दिया जाता है। साथ ही यात्रा करने वाले वरिष्‍ठ नागरिक की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए, इससे कम आयु को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। हालांकि सहायक के तौर पर एक 60 वर्ष के आयु वाले नागरिक के साथ 18 साल या उससे अधिक उम्र के व्‍यक्ति‍ को भी सफर करने की अनुमति दी जाती है। सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है। वहीं इस योजना का लाभ जीवन में सिर्फ एक बार ही दिया जाता है। इसके साथ ही बुजुर्ग नागरिक की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम हो, तो ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।

अप्‍लाई करने के लिए किन दस्‍तावेजों की जरूरत

अगर आप भी इस योजना के तहत पात्र हैं, तो कुछ दस्‍तावेजों की मदद से आप योजना के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana के लिए आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Home/Index.html पर जाएं।
  • अब Registration at e-District Delhi सेक्‍शन में ‘न्‍यू यूजर्स’ पर क्लिक करें।
  • यहां अब आप आधार कार्ड या वोटर कार्ड चुनें और दस्तावेज़ में दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और चेकबॉक्स पर टिक कर दें।
  • पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद स‍बमिट बटन पर टैब करें।
  • रजिस्‍ट्रेशन हो जाने के बाद लॉग-इन करके मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के लिए आवेदन करें।

किसी भी सहायता के लिए यूजर्स हेल्‍पलाइन नंबर 011-23935730, 011-23935731, 011-23935732, 011-23935733, 011-23935734 या फिर Email Id- edistrictgrievance@pmy-teamail.com पर संपर्क कर सकते हैं।