पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) कार्ड बनवाना चाह रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। आयकर विभाग ने सोमवार (दो जुलाई) को आधार कार्ड आधारित पैन नंबर सेवा का आगाज किया है। लोग इसकी मदद से तुरंत पैन हासिल कर पाएंगे। सबसे खास बात है कि इस सेवा के लिए किसी प्रकार का भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। वैध आधार कार्ड धारकों को इसके माध्यम से ई-पैन संख्या दी जाएगी। विभाग के मुताबिक यह सेवा कुछ ही समय के लिए लागू रहेगी, जिसमें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वैध आधार कार्ड धारकों को पैन नंबर मुहैया कराए जाएंगे।
सेवा की लॉन्चिंग पर एक अधिकारी ने कहा कि ई-पैन सेवा से उन लोगों को तुरंत पैन दिया जाएगा, जिन्हें अपने आर्थिक और टैक्स संबंधी मामले निपटाने होते हैं। नया पैन वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के आधार पर आवंटित किया जाएगा, जिसे वैध आधार कार्ड धारक के लिंक किए हुए नंबर पर भेजा जाएगा।
नए पैन में शख्स का नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और पता होगा। ये सारी जानकारियां आपके आधार कार्ड के आधार पर ही इसमें दी जाएंगी। ऐसे में ध्यान रखें कि आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। वरना जारी किए गए पैन में भी गड़बड़ी आ जाएगी।
ई-पैन जारी होने के चंद दिन बाद कार्ड धारक के घर पर पैन कार्ड भेजा जाएगा। मगर इस सुविधा का लाभ सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर लिया जा सकता है। कंपनी या संस्था के लिए इसके जरिए ई-पैन नहीं लिया जा सकता।
आयकर विभाग की साइट पर जाकर तत्काल ई-पैन हासिल किया जा सकता है। साइट पर जाने के बाद ऊपर में बाईं तरफ ‘इंस्टैंट ई-पैन’ पर क्लिक करें। नई विंडो खुलने के बाद उसमें नीचे ‘अप्लाई’ का ऑप्शन चुनना होगा। प्रक्रिया के दौरान आपसे आधार कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी, जिसे निपटाने के बाद ई-पैन जारी कर दिया जाएगा।