यह डिजिटल इंडिया का दौर है। सामान से सेवा, सब ऑनलाइन हो रहा है। ऐसे में दस्तावेजों भी ऑनलाइन हो रहे हैं। यानी वे हार्ड कॉपी के बजाय सॉफ्ट कॉपी में आ हैं। ऐसा ही कुछ आधार कार्ड संग हुआ है। पहचान से जुड़ा यह महत्वपूर्ण दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक वर्जन में आने लगा है। यह बात आप जानते होंगे। मगर कम लोग जानते हैं कि इसे कैसे और कहां से पाया जाता है। ई-आधार को पाना बेहद सरल है। यूं समझिए ये आपकी चुटकियों का खेल है। बशर्ते आपको सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए। सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए कहीं जाना नहीं पड़ता। बल्कि यह खुद चलकर आपके पास आता है। माने फोन या पर्सनल डेस्कटॉप पर। घर बैठे ई-आधार पाने की प्रक्रिया से पहले जान लेते हैं कि ई-आधार होता क्या है। ई-आधार यानी कि इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड। यह आपके आधार की सॉफ्ट कॉपी होता है। आप इसे स्मार्टफोन, कंप्यूटर या ई-मेल पर सेव कर के रख सकते हैं। कहीं भी और कभी भी इसे देखा जा सकता है।
खास बात है कि इसे हू-ब-हू आधार की तरह प्रिंट कराया जा सकता है। ब्लैक एंड व्हाइट के अलावा आप इसका कलर प्रिंट निकलवा कर रख सकते हैं। यह आपके मूल आधार कार्ड का ही काम करेगा। यह पासवर्ड द्वारा सुरक्षित होता है। आधार एक्ट के अनुसार, ई-आधार आपके आधार कार्ड की भूमिका निभाता है। यह उन सभी कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें आप असली आधार की फोटोकॉपी लगाते हैं। यह यूआईडीएआई uidai.gov.in या eaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट से आसानी से कोई भी डाउनलोड कर सकता है।
ऐसे करें डाउनलोड-
ई-आधार कार्ड को दो तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है। पहले तरीके में आप इसे एनरॉलमेंट नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, दूसरी प्रक्रिया में आप ई-आधार को अपनी आधार संख्या की मदद से हासिल कर सकते हैं।

1- एनरॉलमेंट नंबर के जरिए-
सबसे पहले uidai.gov.in की साइट पर जाएं। फिर ‘डाउनलोड आधार’ लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको 28 अंकों वाली संख्या भरनी होगी, जो आधार के आवेदन के दौरान आपको दी गई होगी। अब अपना पूरा नाम और पिनकोड भरें। फिर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के लिंक पर जाएं। ओटीपी डालने के बाद आप ई-आधार की फाइल ओपन कर सकेंगे।
2- आधार संख्या की मदद से-
ई-आधार की सॉफ्ट कॉपी पाने के लिए आपको uidai.gov.in की वेबसाइट खोलनी पड़ेगी। आगे 12 संख्या वाला आधार नंबर डालना पड़ेगा। फिर नाम और पिनकोड देना होगा। ओटीपी लिंक आएगा, जहां से आप वन टाइम पासवर्ड हासिल करें। ओटीपी के जरिए आप इस प्रक्रिया के तहत आधार कार्ड हासिल कर पाएंगे।