फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम से बढ़िया फोटो और वीडियो आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं। बशर्ते आपको सही तरीका मालूम हो। बहुत सारे लोग इसी जानकारी के अभाव में इंस्टा से तस्वीरें और क्लिप्स नहीं निकाल पाते। यह काम एंड्रॉयड डिवाइस से लेकर पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) पर आराम से किया जा सकता है। आइए जानते हैं स्टेप्स में पूरा प्रोसेसः

एंड्रायड पर यूं करें सेवः

1- डाउनलोडग्राम (DownloadGram) के जरिए फोटो डाउनलोड किए जा सकते हैं। यह एक वेबसाइट है। आपको जो भी फोटो डाउनलोड करना है, उसका लिंक निकालें और डाउनलोडग्राम की साइट पर जाकर पेस्ट कर डाउनलोड कर लें।

2- यह काम करने के लिए फास्टसेव (FastSave) भी एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, इसमें आपको ऐप स्टोर की मदद लेनी पड़ेगी। अपने इंस्टा ऐप में आपको फास्ट सेव को ट्रैक कर उसे अलाऊ करना होगा, जिसके बाद फोटो के लिंक को कॉपी कर आप भी मनपसंद फोटो वहां से सेव कर पाएंगे। वैसे, इस तरीके से आप एक बार कई फोटो नहीं निकाल पाएंगे पर यह तरीका पहले वाले के मुकाबले थोड़ा फास्ट काम करेगा।

पीसी वालों के लिए ये हैं विकल्पः

1 – मोबाइल की ही तरह पीसी वाले भी डाउनलोडग्राम वेबसाइट से फोटो डाउनलोड कर पाएंगे। इंस्टाग्राम से जो फोटो चाहिए, उसका यूआरएल लिंक निकाल लें। फिर डाउनलोडग्राम की साइट पर जाएं और वहां बॉक्स में उसे पेस्ट कर दें। यह काम करने के बाद फोटो डाउनलोड कर लें।

2- सेव-ओ-ग्राम (Save-o-gram) के जरिए भी आप आसानी से इंस्टा से अच्छी तस्वीरें डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक सॉफ्टवेयर है, जिसे आपको इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर पीसी में इंस्टॉल करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसे खोलने के बाद आपको यूजरनेम, हैशटैग या फिर लिंक के जरिए संबंधित फोटो को डाउनलोड कर सकेंगे।

(फोटो सोर्सः help.instagram.com)

इंस्टाग्राम को अन्य अकाउंट्स से यूं करें लिंकः इंस्टाग्राम यूजर को फेसबुक, टि्वटर सरीखे अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को इंस्टा हैंडल से लिंक करने का भी विकल्प देता है। आपको इसके लिए ‘सेटिंग्स’ पर जाना होगा। वहां ‘लिंक्ड अकाउंट्स’ का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना पड़ेगा। आगे जिन सोशल प्लैटफॉर्म्स/चैनल्स को लिंक करना चाहते हों, उन्हें चुनकर ऐड सकते हैं।