रेल यात्रा करने से पहले रिजर्वेशन टिकट के लिए आम लोग स्टेशन या किसी अन्य जगह स्थित काउंटर पर जाकर टिकट लेते हैं। इसमें उनका समय और पैसा दोनों खर्च होता है। लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है। इन सब परेशानियों से बचने का एक तरीका यह है कि भारतीय रेलवे द्वारा लॉन्च की गई इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लें और घर बैठे टिकट बुक करें।

रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए इस वेबसाइट को 1999 में लॉन्च किया गया था। वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ई-टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही रिजर्वेशन बुक, रिजर्वेशन कैंसिल, तत्काल टिकट बुक, पीएनआर चेक, ट्रेन की टाइमिंग की जानकारी, ट्रेन के रूट की जानकारी, ट्रेनों में सीट की उपलब्धता, विशेष ट्रेनों की जानकारी सहित यात्रा से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इन सब के लिए जरूरी है आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यूजर अकाउंट बनाना।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए किसी तरह का पैसा नहीं देना पड़ता है। यह सेवा मुफ्त है। अकाउंट बनाने के लिए यूजर सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं। यहां ‘register’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलता है, जिसमें अपना नाम, पता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि भरना पड़ता है।

– सबसे पहले यजूर नेम भरे। यह यूजर नेम 4 से लेकर 10 अक्षरों का होना चाहिए। इसके बाद एक सुरक्षा सवाल चुनें और उसका जवाब भरें। यह इसलिए भरवाया जाता है ताकि बाद में यदि अकाउंट लॉगिन करने में परेशानी आती है तो उस समय इस सवाल का जवाब पूछा जाता है।

– अब अपना नाम (पहला नाम, आखिरी नाम), लिंग, वैवाहिक स्थिति, व्यवसाय और जन्मतिथि भरें।

– इसके बाद सावधानीपूर्वक अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एक पासवर्ड के साथ भरें।

– पासवर्ड ऐसा रखें, जो आपको हमेशा याद हो तथा कोई दूसरा उसकी कल्पना न कर सके।

– इसके बाद पिन नंबर के साथ अपना पूरा पता भरें।

– इसके बाद कैप्चा में दिए गए टेक्स्ट को भरें और Submit बटन पर क्लिक करें। अब अपने अकाउंट को वेरिफाई करें।

– यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन डिटेल आपको रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।

– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी भेजा जाता है। ओटीपी डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। अब आईआरसीटीसी अकाउंट बन चुका है। अगली बार यदि किसी जगह यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन करवानी है तो इसके लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे।