गर्मी का मौसम हर दिन के साथ नई करवट ले रहा है। तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में हम सभी का मन करता है कि कुछ दिन के लिए किसी ठंडी जगह पर घूम लिया जाए। हमारी इसी इच्छा का भारतीय रेलवे ने ख्याल रखते हुए एक बेहतरनी टूर पैकेज निकाला है। इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पैकेज का नाम है अद्भुत भूटान। इसमें रेलवे ने यात्रियों को कई सुविधाएं दी हैं। यह पांच रात और 6 दिन का पैकेज है इसमें आपको पारो, थिंपू और पुनाखा की सैर कराई जाएगी।

इस टूर की शुरुआत 16 जून 2019 को होगी। रेलवे ने इस टूर पैकेज की कीमत दो व्यक्तियों के लिए 44,700 रखी गई है। इसमें यात्रियों को इकॉनमी क्लास से हवाई सफर करवाया जाएगा। पैकेज के मुताबिक यात्रियों को नाश्ता और डिनर करवाया जाएगा। इसके साथ ही प्रति दिन एक पानी की बोतल भी दी जाएगी। पांच रात के दौरान यात्री एक रात पुनाखा, 2 रात थिम्पू और 2 रात के लिए पारो में ठहरेंगे।

टूरिस्टों को पारो, सिमतोखा जोंग, मेमोरियल चोर्टन, बुद्धा प्वाइंट, दोचुला पास, चिमी लाखांग, पुनाखा जोंग, नेशनल म्यूजियम ऑफ भूटान, काइचू लखांग और तकसांग मॉनेस्टरी घुमाया जाएगा। बता दें कि पैकेज में यात्रा के दौरान 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा बीमा की भी सुविधा दी गई है।

अगर आप भी जून के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भूटान आपके लिए सबसे बेहतरीन जगह रहेगी। भूटान अपने खूबसूरत पहाड़ों और शांतिप्रिय देश के रूप में जाना जाता है। इस देश की इकॉनमी टूरिज्म पर आधारित है। भारत के पड़ोस में होने की वजह से भारवासी यहां घूमने जाते हैं।