Kisan Credit Card Loan: कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच किसानों को फिलहाल वित्तीय राहत मिली है। केंद्र सरकार ने किसानों द्वारा फसलों के लिए बैंकों से लिए गए कम समय के कर्ज की ईएमआई की पेमेंट पर फिलहाल रोक लगा दी है। किसानों को अब अपने लोन की ईएमआई 31 मई को भरनी होगी। इसके साथ ही केंद्र ने यह भी साफ किया है कि किसानों को लेट पेमेंट करने के लिए कोई भी जुर्माना नहीं देना होगा।

लॉकडाउन के चलते किसानों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। किसानों को अपने उत्पादों और उनके बदले में मिलने वाली रकम पर असर पड़ रहा है। आवाजाही ठप होने के चलते किसानों को वित्तीय नुकसान हो रहा है। ऐसे में केंद्र ने उन्हें कर्ज के बकाये पर थोड़ी राहत देने की कोशिश की है।

किसानों और कृषि पर लॉकडाउन के नकारात्मक असर को देखते हुए सरकार ने किसानों को खेती के लिए कुछदुकानों को खोलने की छूट दी है। इसमें खाद, कीटनाशक और बीज जैसी जरूरी सामान से जुड़ी दुकानें शामिल हैं।

देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस कार्ड के जरिए किसानों को बैंक डेढ़ लाख का लोन बिना गारंटी के मुहैया करवाते हैं।

किसानों को 4 फीसदी की सस्ती ब्याज दर 3 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए केंद्र ने किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कोशिश की है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 1.60 लाख रुपये तक के लोन को बिना गारंटी के दिया जाता है।