Kisan Credit Card Loan Facility: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी को पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) वितरण अभियान लॉन्च किया। इसके जरिए किसानों को सरकार की तरफ से कई फायदे दिए जा रहे हैं। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। अन्नदाताओं को और राहत उपलब्ध कराने के हिसाब से केंद्र ने यह पहल की है। इस कार्ड के जरिए सस्ता लोन भी मुहैया करवाया जा रहा है। मोदी ने पीएम किसान योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर किसानों को यह सौगात दी है।
किसान अन्य स्रोतों से ज्यादा ब्याज दर पर लोन लेते हैं जो उनकी वित्तीय हालात पर बुरा प्रभाव डालती है। सरकार की इस पहल किसानों को इससे छुटकार मिलेगा। सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है जिसका उपयोग केसीसी कार्डधारकों को ऋण मुहैया करने के लिए किया जाएगा। केसीसी के जरिए किसानों को शॉर्ट टर्म लोन 4 फीसदी की ब्याज दर पर मिलता है। हालांकि यह ब्जाज दर इस शर्त पर निर्भर करती है कि आप समय पर अपने लोन अमाउंट की किश्त को भर दें।
सरकार द्वारा संचालित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अनुसार, यदि किसान तुरंत ऋण चुकाता है तो ब्याज 3 प्रतिशत तक हो सकती है। वहीं देर से भुगतान के मामले में बैंक ऋण राशि पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर वसूल करेगा। अगर केसीसी होल्डर अपने लोन अमाउंट को समय पर चुकाते हैं तो उनके कार्ड की लीमिट (लोन के लिए) 3 लाख रुपये की जाएगी। इसके तहत 1.60 लाख रुपए का लोन बिना गारंटी के लिया जा सकता है।
बता दें कि खेती से जुड़ा कोई भी व्यक्ति चाहे वह अपने खेत में खेती करता हो या किसी और की जमीन पर काम कर रहा हो, वह केसीसी बनवा सकता है। इसका फायदा उठाने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ के तौर पर पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में से एक दस्तावेज होना चाहिए।
