Kia Sonet Loan EMI Calculator: वाहन निर्माता कंनपियों के बीच सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धा है। ये एक सेंगमेंट है जिसमें हर कंपनी नए डिजाइन और प्राइस से ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में है। अगर आप सबकॉम्पेक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो किया की सोनेट कार को खरीद सकते हैं। किया मोर्टर्स इंडिया ने हाल में भारत में केवल 17 माह के अंदर 2 लाख गाड़ियों की होलसेल घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार किया है।

इस कार के बेस मॉडल (1.5 HTE Diesel) को आप 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार का ऑन रोड प्राइस 9,41,214 रुपये (नई दिल्ली) है। अगर आप इस कार को 94व हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद फाइनेंस पर खरीदते हैं तो पांच साल के टर्म पीरियड के लिए कुल 8,47,214 रुपये का लोन लेना होगा।

इस दौरान पांच साल में आपको कुल 10,75,080 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 2,27,866 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको प्रति माह 17,918 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 11,74,068 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 3,26,854 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको प्रति माह 13,977 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

बता दें कि किया सोनेट‎‌ कुल 23 वेरिएंट्स में उपलब्ध है सोनेट‎‌ का बेस मॉडल 1.2 एचटीई है और टॉप वेरिएंट‎‌ 1.5 जीटीएक्स प्लस डीजल एटी ड्यूल टोन है। टॉप वेरिएंट की कीमत 13.19 लाख रुपये है।