Kia Sonet GTX Plus Turbo DCT DT Petrol: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में कम समय में अपनी जगह बनाई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अबतक सिर्फ तीन मॉडल को ही उतारा है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में सोनेट भी है।
अगर आप किआ सोनेट कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके टॉप मॉडल (GTX Plus Turbo DCT DT Petrol) को डेढ़ लाख रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इसके बाद ईएमआई चुकाकर बची रकम को भर सकते हैं।
इस कार की कुल कीमत 14,87,394 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। 1,49,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 13,38,394 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इन पांच साल के दौरान आपको 16,98,300 रुपये भरने होंगे जिसमें 3,59,906 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 28,305 रुपये की ईएमआई को भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी कार फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 17,75,520 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 4,37,126 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको कुल 24,660 रुपये की ईएमआई हर महीने भरनी होगी।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
13,38,394 | 9.8 | 5 | 28,305 | 3,59,906 | 16,98,300 |
13,38,394 | 9.8 | 6 | 24,660 | 4,37,126 | 17,75,520 |
बता दें कि इस कार में आपको 998 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 118.36 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। 5 सीटिंग कैपेसिटी वाली इस कार से आपको 18.3 किमी/लीटर की माइलेज मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको टचस्क्रीन स्टीरियो सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर मिलेगा।