Kia Motors 7-Seater Sonet: दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स ने इंडोनेशिया में अपनी सब कॉम्पेक्ट एसयूवी सोनेटा का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। भारत में भी इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इंडोनेशिया में लॉन्च के बाद ग्राहकों के मन में सबसे पहला सवाल यह है कि आखिरकार कंपनी ने इस कार सीटिंग कैपसिटी के अलावा और क्या बदलाव किए हैं?
इंडोनेशिया में लॉन्च की गई नई सोनेटम में कंपनी लुक्स में कोई बदलाव नहीं किया है सिर्फ सीट को बढ़ाने के लिए इसमें तीसरी रो जोड़ दी गई है। इंडोनेशिया में सोनेट का 5 सीट वेरिएंट भारतीय सोनेट के मुकाबले थोड़ा लंबा है, ऐसे में कंपनी ने इसमें तीसरी रो को जोड़ा है। तीसरी रो में की छत पर एसी वेंट, फ्रंट रो की सीटों के बीच एसी वेंट, दूसरी रो की सीट्स को रिक्लाइन करने की व्यवस्था है।
इसके अलावा तीसरी रो में जाने के लिए दूसरी रो की सीट को झुकाना पड़ेगा। बात करें इंजन क्षमता की तो इसमें 1.5 लीटर ग्रैमा II स्मार्टस्ट्रीम डुअल इंजन मिलता है। 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115एचपी और 144एनएम का टॉर्क देता है।
ग्राहकों को इस कार के साथ इंटेलिजेंट वीटी ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इस कार में एलईडी हेडलैम्प, 10.25 इंच टचस्क्रीन दी गई है जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट हो सकती है। इनके अलावा क्रुज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और वॉयरलैस चार्जिंग ब्लूटूथ, वायस रिकॉग्नाइजेशन, यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।