Kia Seltos GTX Plus DCT, Petrol: फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना गया है। वे लोग जो कि एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं उनके लिए यह और ज्यादा बेहतर माना जाता है। ग्राहक को कार की कुल कीमत का एक हिस्सा डाउनपेमेंट के रूप में चुकाना होता है और फिर बाकी हिस्सा ईएमआई के जरिए।
अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स की सेल्टोस कार के टॉप मॉडल (GTX Plus DCT, Petrol) को 1 लाख 98 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 19,84,931 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल पांच साल के लिए 17,86,931 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
पांच साल के दौरान आपको कुल 22,67,460 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 4,80,529 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने पांच साल तक कुल 37,791 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी कार को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 23,70,528 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 5,83,597 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 32,924 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
17,86,931 | 9.8 | 5 | 37,791 | 4,80,529 | 22,67,460 |
17,86,931 | 9.8 | 6 | 32,924 | 5,83,597 | 23,70,528 |
इस कार की खासियतों की बात करें तो इस कार में आपको 1353सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 11.51 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको 50 लीटर फ्यूल टैंक और 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट पॉपअब बटन, अलॉय व्हील, फ्रंट रियर पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, पैसेंजर और ड्राइवर एयरबैग, एयर कंडीशन भी मिलेगा।