Kia Seltos: फाइनेंस पर कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। वे लोग जो कि नई कार तो खरीदना चाहते हैं लेकि बजट कम होने की वजह से एकमुश्त राशि का भुगतान करने में सक्षम नहीं होते। ऐसे ग्राहकों के लिए फाइनेंस का विकल्प बेहतर माना जाता है। कार खरीदने के लिए आपको बस डाउनपेमेंट करनी होती है और कार आपके नाम हो जाती है।

अगर आप नई खरीदने की सोच रहे हैं तो दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स की सेल्टोस कार को खरीद सकते हैं। इस कंपनी ने दो साल पहले ही इंडियन मार्केट में एंट्री की है। भारतीय बाजार में इस कार को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। किआ सेल्टोस एसयूवी कार है और अपने डिजाइन को लेकर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।

यह कार कुल 19 वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार का सबसे सस्ता वेरिएंट HTE G (Petrol) है और सबसे महंगा वेरिएंट GTX Plus AT D (Diesel) है। किआ सेल्टोस की प्राइस एक्स-शोरूम में 9.89 लाख रूपये से लेकर 17.45 लाख तक है।

हम आपको इस कार के सभी वेरिएंट की कीमत (ऑफ रोड प्राइस) की जानकारी दे रहे हैं। आप अपने बजट के मुताबिक इनमें से किसी भी वेरिएंट को चुन सकते हैं। कंपनी हर नए वेरिएंट में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ और भी कई नए फीचर्स शामिल करती रही है।

HTE D (Diesel)10.35 लाख*
HTK D (Diesel)11.69 लाख*
HTK Plus D (Diesel)12.79 लाख*
HTK Plus AT D (Diesel)13.79 लाख*
HTX D (Diesel) 14.55 लाख*
Anniversary Edition D (Diesel) 14.96 लाख*
HTX Plus D (Diesel)15.59 लाख*
HTX Plus AT D (Diesel)16.59 लाख*
GTX Plus AT D (Diesel)17.45 लाख*
HTE G (Petrol)9.89 लाख*
HTK G (Petrol)10.59 लाख*
HTK Plus G (Petrol)11.69 लाख*
HTX G (Petrol)13.45 लाख*
Anniversary Edition (Petrol)13.86 लाख*
HTX IVT G (Petrol)14.45 लाख*
Anniversary Edition IVT (Petrol) 14.86 लाख*
GTX (Petrol) 15.65 लाख*
GTX Plus (Petrol)16.49 लाख*
GTX Plus DCT (Petrol)17.29 लाख*

(*एक्स शोरूम प्राइस, नई दिल्ली)