KIA Seltos HTE G Petrol: फाइनेंस पर कार खरीदना ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है जो कि एकमुश्त भुगतान करने में असमर्थ होते हैं। डाउनपेमेंट कर हर महीने ईएमआई के जरिए कार की बकाया राशि जमा की जाती है। अगर आप किआ की सेल्टोस कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 1 लाख 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद HTE G Petrol वेरिएंट अपने नाम कर सकते हैं।

इस कार की कुल कीमत 11,06,229 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 9,95,229 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस तरह पांच साल के दौरान आपको 12,62,880 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,67,651 रुपये ब्याज होगा। इन पांच साल के दौरान आपको हर महीने 21,048 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी कार फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 13,20,264 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 3,25,035 रुपये ब्याज होगा। इन 6 साल के दौरान आपको हर महीने 18,337 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस कार में आपको 1497 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 113.4 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। इसके साथ ही यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। एक लीटर पेट्रोल पर यह कार 16.8 किमी/लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

लोन अमाउंटब्याज दरलोन टेन्योरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
9,95,2299.8521,0482,67,65112,62,880
9,95,2299.8618,3373,25,03513,20,264

इस कार में आपको मल्टी फंक्शनिंग स्टेरिंग व्हील, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और रियर पॉवर विंडो भी मिलेगी। इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 50 लीटर है और इसका बूट स्पेस 433 लीटर का है।