Kia EV6: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में बीते कुछ साल में काफी तेजी देखने को मिली है। कार निर्माता कंपनियां अब इस सेगमेंट पर खासा ध्यान देने लगी हैं। इलेक्ट्रिक कार को लेकर सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इन्हें चार्ज करना पड़ता है और पेट्रोल पंप की तरह चार्जिंग स्टेशन हर जगह मौजूद नहीं होते।
ऐसे में बेहतर ड्राइविंग रेंज वाली कार इस कमी को कुछ हद तक कम कर देती है। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) Kia EV6 भी बेहतर ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इस कार की खासियत यह है कि महज 5 मिनट में चार्ज होकर यह 112 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
Hyundai Alcazar: 2 लाख रु से भी कम डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं ये SUV, जानें पूरी डिटेल
यह इलेक्ट्रिय एसयूवी दो बैटरी साइज वाले विकल्प (77.4kWh और 58kWh) के साथ उपलब्ध है। इस कार में 800 वोल्ट का चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। इस वजह से इसे 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 510 किलोमीटर है। 577 एचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है।
खासतौर से इल्केट्रिक कारों के लिए बनाए गए E-GMP प्लेटफॉर्म पर इस कार को तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 5.2 सेकेंड्स में 0-100kph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, सीमलेस हाई-टेक कर्व्ड हाई-डेफिनिशन ऑडियो विजुअल और नेविगेशन (AVN) स्क्रीन दी गई है।
किआ ने प्लान किया है कि वह इस कार को 7 सीरीज में लॉन्च करेगी। यानी की 2026 तक ग्राहकों को इस कार की अलग-अलग जनरेशन देखने को मिलेगी।