Kabira KM400 Electric Bike: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल पर से निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल एक अच्छा विकल्प बनकर उभर रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो स्टार्टअप कंपनी कबीरा मोबिलिटी की KM400 बाइक खरीद सकते हैं।

इस बाइक को आप 14 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद घर ले जा सकते हैं। बाइक की कुल कीमत 1,36,990 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल 9.7 फीसदी की सालाना दर से तीन साल के लिए कुल 1,22,990 रुपये का लोन लेना होगा।

इस दौरान आपको कुल 1,58,796 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 35,806 रुपये ब्याज होगा। आपको तीन यानी 36 महीने तक 4,411 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप पांच साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 1,82,640 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 59,650 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको पांच साल यानी 60 महीने तक हर महीने कुल 3,044 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

बात करें इस बाइक की खासियतों की तो इसमें 8kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। वहीं 4.4kWh का बैटर पैक लगा है। स्पोर्ट्स मोड में यह बाइक 90 किलोमीटर तो वहीं ईको मोड में 150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यह 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

ये बाइक भी अभी देश के कुछ शहरों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है हालांकि कंपनी ने जानकारी दी है कि हाल में इस बाइक का फर्स्ट स्लॉट पूरी बिक चुका है जिनकी डिलीवरी मई तक की जाएगी।