JioRail App News: रिलायंस जियो का फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने जियोफोन और जियोफोन 2 के लिए जियो रेल ऐप लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल ऐप से रेल टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन और पीएनआर स्टेटस की जानकारी ली जा सकती है। जियो के मुताबिक, देश में पहली बार ग्राहक किसी फीचर फोन से रेल टिकट बुक कर सकते हैं।
ऐसा जियो और इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के समझौते के कारण संभव हुआ है। जियो के 4जी वोल्टी फीचर फोन जियोफोन पर ग्राहक IRCTC की रेल टिकट बुकिंग सेवा का उपयोग कर टिकट बुक हो सकती है।
ऐप से ग्राहक टिकट बुक कराने के साथ उसे कैंसल भी करा सकते हैं। टिकट के भुगतान के लिए ग्राहक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट प्रयोग कर सकते हैं। पीएनआर स्टेट्स, ट्रेन का समय, रूट और सीट उपलब्धता के बारे में भी ऐप पर जानकारी ली जा सकती है।
जियो रेल ऐप से ग्राहक तत्काल बुकिंग भी कर पाएंगे। जियोफोन के जिन ग्राहकों के पास IRCTC का एकाउंट नहीं है। वे इस ऐप का इस्तेमाल कर नया एकाउंट भी बना सकते हैं। पीएनआर स्टेटस चेंज अलर्ट, ट्रेन लोकेटर और फूड आर्डर सरीखी सेवाएं भी इस ऐप पर जल्द लाने की योजना है। कंपनी का दावा है कि यह ऐप टिकट बुकिंग को काफी आसान बनाएगा। जियोफोन ग्राहकों को इसके साथ ही टिकट बुकिंग के लिए लंबी लाइनों और ऐजेंटों से मुक्ति मिलेगी।
जियो, रेलवे का आधिकारिक सेवा प्रदाता है। कंपनी ने सेवा प्रदाता बनने की दौड़ में कुछ ही दिनों पूर्व एयरटेल को पछाड़ा था। रेलवे के साथ साझेदारी आगे बढ़ाते हुए जियो ने यह नया ऐप पेश किया है। यह ऐप जियो स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें डाउनलोडः
– जियोफोन या जियोफोन 2 के मीन्यू में ‘जियोस्टोर’ ऐप खोलें।
– वहां ‘ऑल’ में स्क्रॉल कर नीचे ‘जियोरेल’ को खोज लें।
– ऐप पर क्लिक करेंगे, तब उसे इंस्टॉल करने का विकल्प मिलेगा।
– अब उसे इंस्टॉल कर लें, जिसके बाद यूजर के पास नोटिफिकेशन का मैसेज आएगा।