देश में जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। वहीं सीएनजी और जेट फ्यूल के दाम में इजाफा हो रहा है। अब हवाई जहाज से सफर करने वाले लोगों को एक और झटका लगा है, क्‍योंकि जेट फ्यूल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी की गई है। जेट फ्यूल की कीमत में 5 फीसद की बढ़ोतरी की गई है, इस साल 10वीं बार इसकी कीमत में इजाफा हुआ है। वहीं सीएनजी के कीमतों में भी 2 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है। अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, सोमवार को जेट फ्यूल की कीमत 6,188 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। यह बढ़ी हुई नई दरें 31 मई 2022 से लागू की जाएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले जेट फ्यूल की कीमत में मार्च में 18.3 फीसदी और अप्रैल में दो फीसदी बढ़ोतरी हुई थी।

कीतनी हुई कीमत
इस बढ़ोतरी के बाद से दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 1,16,852 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 123039.71 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। जबकि मुंबई में 121847.11 रुपये, कोलकाता में 127854.60 रुपये व चेन्नई में 127286.13 रुपये हो चुकी है। बता दें कि जनवरी से अबतक 61.7 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

दो महीने में 12वीं बार बढ़ाए गए दाम
एक तरफ जहां पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचने के बाद ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। वहीं अब सीएनजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 73.61 रुपये पर पहुंच गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की बात करें, तो यहां सीएनजी गैस की कीमत 80.84 रुपये प्रति किलोग्राम है। राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी दो महीने में 12वीं बार है।

कहां कितनी है पेट्रोल की कीमत
दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में 120.51 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं कोलकाता पेट्रोल की कीमत में 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर है।