LIC Jeevan Umang: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) सबसे भरोसमेंद इंश्योरेंस कंपनी मानी जाती है। इसमें निवेश करने वाले ग्राहकों कई तरह के फायदे दिए जाते हैं। एलआईसी अपने अलग-अलग प्लान्स के जरिए सभी वर्गों के लिए पॉलिसी मुहैया करवाती है। आज हम आपको एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें रोजाना 169 रुपये का निवेश कर आपको 2 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। यह पॉलिसी लिमिटेड प्रीमियम पीरियड पर ज्यादा मुनाफा देती है। हम बात कर रहे हैं जीवन उमंग पॉलिसी की।
यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है। इस योजना में पॉलिसीधारक को 100 वर्ष की आयु तक कवर मिलता है। मैच्यूरिटी या फिर पॉलिसीहोल्डर की मौत पर उसके परिजन को एकमुश्त राशि दे दी जाती है। प्रीमियम के खत्म होने तक सारी किस्त चुका दी गईं हैं, तो पॉलिसीधार को गारंटी के साथ न्यूनतम राशि दी जाती है। तो आपको जीवन बीमा का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता है।
उम्र :25
टर्म: 55
पीपीटी: 30
एडी एंड डीबी: 2000000
डेथ सम एश्योर्ड: 2000000
बेसिक सम एश्योरड: 2000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 63162 (60442 + 2720)
अर्धवार्षिक: 31910 (30536 + 1374)
त्रैमासिक: 16119 (15425 + 694)
मासिक: 5373 (5142 + 231)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 173
फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक: 61802 (60442 + 1360)
अर्धवार्षिक: 31223 (30536 + 687)
त्रैमासिक: 15772 (15425 + 347)
मासिक: 5258 (5142 + 116)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 169
अनुमानित रिटर्न 55 से लेकर 100 साल या फिर इससे ऊपर: 160000
100 साल की उम्र पर अनुमानित रिटर्न:
सम एश्योर्ड: 2000000
कुल बोनस: 18900000
100 साल की उम्र पर कुल अनुमानित रिटर्न: 20900000
उदाहरण: उपरोक्त आंकड़ों के मुताबिक अगर कोई 25 वर्षीय व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश करता है तो उसे 169 रुपए प्रतिदिन की रकम जमा करने पर आपको सालाना 741,624 रुपये भरने होंगे। वहीं कुल 30 साल तक भरने पर यह निवेश 22,248,720 रुपए होगा। 30 साल तक प्रीमियम भरने के बाद आपको आपको 31वें साल यानि की 55 की उम्र से इस रकम का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता रहेगा।
आपको कुल 20,90,0000 रुपए के रिटर्न्स मिलेंगे। यह रकम 100 साल की उम्र पार करने के बाद पॉलिसीधारक को दे दी जाती है। 100 साल की उम्र को पार करने से पहले पॉलिसीधारक को 100 साल की उम्र तक हर महीने फिक्सड अमाउंट मिलता है। वहीं मान लीजिए यदि आपका निधन 101 साल की आयु में होता है तो आपके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को यह रिटर्न मिलेगा।