केंद्र सरकार ने 2014 में जनधन की स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत जीरो बैंलेंस पर बचत खाता खुल जाता है। अबतक 41 करोड़ लोगों ने इस स्कीम के तहत खाता खुलवा लिया है। इस स्कीम के तहत इन अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है। यही वजह है कि इतने करोड़ों ने इस खाते को अपनाया है।
मिनिमम बैलेंस मैंटेन न रखने के अलावा सरकार इस खाते पर और भी कई सुविधा देती है। इस खाते के साथ रूपे एटीएम कार्ड (RuPay ATM Card), 2 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर मिलता है। इसके साथ ही खाते में जमा होने वाली राशि पर ब्याज भी दिया जाता है।
10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी इस खाते को काफी आकर्षक बनाती है। 6 महीने तक इस खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत पैसा पहुंचाया जाता है।
यानी कि इस योजना के तहत खुले खाते सरकार की ओर से किसी भी स्कीम के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए एलिजिबल होते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी स्कीमों के फायदे भी जन धन योजना के तहत खुले खातों के जरिए उठाए जा सकते हैं।इस स्कीम के तहत 20 करोड़ से ज्यादा महिला खाते भी खुल चुके हैं।

