जन धन योजना बैंक अकाउंट वाले ग्राहकों के लिए नया अपडेट है। वित्तीय सेवा सचिव ने बैंकों से कहा है कि वो ऐसे बैंक अकाउंट्स का KYC कर लें जिनका अपडेट होना हाकी है। वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने सोमवार को बैंकों से कहा कि वे ऐसे जन धन खातों के लिए नए सिरे से KYC (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया अपनाएं, जिनका अपडेट होना है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत साल 2014 में शुरू की गई थी। अगस्त, 2014 से दिसंबर, 2014 के बीच लगभग 10.5 करोड़ PMJDY अकाउंट्स खोले गए थे। इन खातों का अब 10 साल के बाद KYC होना है। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि नागराजू ने प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट होल्डर्स के लिए नए सिरे से KYC प्रक्रिया शुरू करने के लिए सभी हितधारकों के साथ बैठक की।
जन धन योजना बैंक अकाउंट्स को लेकर मीटिंग में क्या हुआ?
मीटिंग के दौरान नागराजू ने फिर से KYC करने के लिए एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य उपलब्ध डिजिटल चैनलों जैसे सभी माध्यमों में सभी प्रक्रियाएं अपनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बैंकों को अन्य समकक्ष बैंकों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम व्यवहार को लागू करने के लिए भी तत्पर रहना चाहिए।
PM Internship Scheme: पढ़ाई के बाद चाहिए इंटर्नशिप? हर महीने मिलेंगे 5000, सरकार ने शुरू की योजना
नागराजू ने बैंकों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत के समय वाले उत्साह के साथ काम करें और ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए फिर से KYC का कार्य पूरा करें। बयान में कहा गया है कि उन्होंने बैंकों को समयबद्ध तरीके से KYC का काम पूरा करने के लिए जहां भी आवश्यक हो, अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया।(भाषा)