प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन खाता योजना की शुरुआत 2015 में की थी। तब एक साल के भीतर 14 करोड़ 72 लाख जन धन अकाउंट खोले गए थे। लेकिन इन अकाउंट में मिलने वाली सुविधाओं के चलते अक्टूबर 2021 तक अकाउंट की संख्या तीन गुना बढ़कर 43 करोड़ 70 लाख पहुंच गई है। आपको बता दें तमाम सरकारी योजनाओं की सब्सिडी जन धन अकाउंट में ही आती है। वहीं इन अकाउंट को जीरो बैलेंस पर खोला जाता है। जिसके चलते ये अकाउंट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। आइए जानते है जन धन अकाउंट में कस्टमर को और कौन से फायदे मिलते हैं। इसके साथ ही आप कैसे जन धन खाता खुलवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी वित्तीय योजनाओं में से एक है। जनधन योजना का मकसद लोगों को ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है। सबसे अच्छी बात यह है की जन धन खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई सीमा नहीं है। खाते में अगर जीरो रुपये भी है तो भी टेंशन की कोई बात नहीं है।
यह खाता बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीय कृत बैंकों में खोला जाता है। इस योजना से खुले खातों में खाताधारक को और भी कई वित्तीय सुविधाओं का लाभ मिलता है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको ढेरों लाभ मिलते हैं।
खाता खुलवाते ही मितला है 1.30 लाख रुपये का फायदा – यदि कोई व्यक्ति इस योजना के तहत बैंक अकाउंट ओपन करवाता है, तो उसको मुफ्त 1.30 लाख रुपये का बीमा मिलता है। इसमें 1 लाख रुपये का मृत्यु बीमा और 30 हजार रुपये का सामान्य बीमा शामिल है। यदि दुर्भाग्यवश अकाउंट होल्डर के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो उसे जन धन योजना के अंतर्गत 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। यदि किसी कारण से व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिवार के सदस्यों को 1 लाख रुपये मिलेंगे।
कैसे खोलें जनधन योजना में अकाउंट – कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 10 साल से ज्यादा है। वह जन धन खाता खुलवा सकता है। इसके लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक फॉर्म भरकर खुलवा सकते है। इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, बैंक शाखा का नाम, व्यवसाय, नॉमिनी, वार्षिक आय और अपना पूरा पता भरना होता है। साथ ही जन धन खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। जिसके बाद दी गई डिटेल्स के वेरिफिकेशन के बाद आपको जन धन अकाउंट खुल जाएगा।