Jan Dhan Account: बैंकिंग सिस्टम से हर गरीब को जोड़ने के लिए शुरू की गई प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत करोड़ों खाते खोले जा चुके हैं। इस योजना के तहत खुलने वाले खातों में सरकारी सब्सिडी, पेंशन और अन्य लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत लाभार्थियों के खाते में पहुंचाई जाती है।

इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खुल जाता है। महिलाएं, बच्चे और परिवार के मुखिया इन खातों में अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई को सेविंग के रूप में रख सकते हैं। कोरोना संकट में वित्तीय परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए यह खाता काफी फायदा पहुंचा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस खाते पर जीरो बैलेंस अमाउंट पर भी 5 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है।

अगर आप जन धन खाते पर मिलने वाली इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका आधार बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होगा तो आपको इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही आपने अपने जन धन खाते से बीते 6 महीने में ट्रांजेक्शन की हो। अगर आप जन धन खाताधारक हैं और इन दोनों शर्त को पूरा करते हैं तो आप आसानी से ओवरड्राफ्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

खाता खुलवाने के बाद आपके 1 या दो बार ही ट्रांजेक्शन की होगी तो आपको बैंक ओवरड्राफ्ट सुविधा देने से इनकार कर सकता है। यानी कि वे ग्राहक जिनका बैंक खाते की हिस्ट्री बेहतर है और अकाउंट से लेन-देन होता रहता है तो आप आसानी से ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ ले सकते हैं।