इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की तरफ से लोगों को नोटिस और ऑर्डर जारी किए जाते हैं। डिपार्टमेंट की तरफ से इस तरह के नोटिस और ऑर्डर के पीछे अलग-अलग वजह हो सकती हैं। मसलन आईटीआर फाइल न करना, गलत जानकारी देना आदि। वहीं फर्जी नोटिस और ऑर्डर के मामले भी लगातार सामने आते रहते हैं जिनके जरिए कई लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं।
टैक्सपेयर्स ऐसे किसी फर्जी नोटिस का कंप्यूटर जेनरेटेड आइडेंटिफिकेशन नंबर के द्वारा पता लगा सकते हैं। इनकम टैक्स अथॉरिटीज की ओर से जारी होने वाले सभी नोटिस, ऑर्डर, समन को सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर सिस्टम से जारी किया जाता है।
टैक्सपेयर्स को जो भी नोटिस जारी किए जाते हैं वह ई-मेल पर भी भेजे जाते हैं। इसके अलावा उन्हें डिपार्टेमेंट द्वारा ई-फाइलिंग पोर्टल पर भी अपलोड किया जाता है। ऐसे में टैक्सपेयर्स बड़े ही आसानी से उनकी प्रामाणिकता की जांच कर सकते हैं।
बात करें कंप्यूटर जेनरेटेड आइडेंटिफिकेशन नंबर के जरिए किसी नोटिस या ऑर्डर की सत्यता जानने की तो टैक्सपेयर्स को सबसे पहले http://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर विजीट करना होगा।

इसके बाद यहां बायीं ओर ‘quick links’ टैब के नीचे ‘authenticate’ टैब दिखाई देगा। इसमें ‘Notice/Orderइश्यूड बाय ITD’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको कंप्यूटर जेनरेटेड आइडेंटिफिकेशन नंबर, या पैन, मंथ ऐंड इयर ऑफ इशू आदि दर्ज करना होगा। इसके बाद Captcha कोड दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक कर नोटिस की सत्यता का पता लग जाएगा।

