Secure your family with a Family Floater Health Insurance plan: अक्सर देखा गया है कि एक परिवार में एक से ज्यादा सदस्य अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान लेते हैं। परिवार के हर सदस्य का अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान लेने से वित्तीय नुकसान तो होता ही है साथ ही अलग-अलग बीमारियों के लिए अलग-अलग स्कीम होती है। ऐसे में ग्राहकों को सहुलियत को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस कंपनियां परिवारों के लिए फ्लोटर पॉलिसी मुहैया करवाती हैं। इसमें अधिकतम परिवार के 15 लोगों को कवर किया जा सकता है। यह एक ‘इनडेमनिटी’ प्लान हैं। इस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा है इसकी कम लागत। इस पॉलिसी की खासियत यह है कि थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम देकर पॉलिसीधारक को गंभीर बीमारी के लिए ऐड ऑन कवर भी मिल जाता है।

यानि कि अगर परिवार का कोई एक सदस्य फ्लोटर प्लान में निवेश करता है तो अधिकतम 15 सदस्यों को इसका फायदा मिल जाता है। मान लीजिए कोई व्यक्ति अगर 8 लाख रुपये तक के कवर वाला फ्लोटर प्लान लेता है तो परिवार के सभी सदस्यों को 8 लाख रुपये का कवर मिलेगा।

वहीं बात करें इंडिविजुअल प्लान प्लान की तो इसमें परिवार के सदस्य अगर अलग-अलग खर्च कर 8 लाख रुपये के कवर वाला प्लान लेते हैं तो उन्हें अलग-अलग ही 8 लाख रुपये का कवर मिलेगा। यानि कि फायदा फ्लोटर पॉलिसी में ही जिममें सिर्फ एक व्यक्ति निवेश कर सभी को फायदा दिला सकता है।

फ्लोटर प्लान को एक अन्य उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए अनिल शर्मा नाम के किसी व्यक्ति ने 8 लाख रुपये के सम इंश्योर्ड वाली पॉलिसी खरीदी। शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। प्लान लेने के बाद शर्मा की पत्नी को डेंगू हो जाता है और अस्पताल में इलाज करवाने के बाद कुल खर्च तीन लाख रुपये होता है तो इस प्लान के तहत इंश्योरेंस कंपनी इसका भुगतान करेगी। वहीं 8 लाख के कवर में से तीन लाख रुपये खर्च होने के बाद बाकी बचे पांच लाख रुपये पॉलिसीधारक पूरे साल में कभी भी इलाज के लिए इस्तेमाल कर सकता है।