पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है, जिसका उपयोग केवल विदेश जाने में ही नहीं उपयोग किया जाता है, बल्कि एड्रेस और प्रमाण पत्र के तौर पर भी यूज किया जा सकता है। इसका उपयोग भारत में पहचान पत्र के तौर पर भी किया जाता है। इसके अलावा आप बैंक में खाता खुलवाने से लेकर अन्य जगहों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर विदेश जाने का प्लान है, तो आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है।
ऐसे समय में अगर आपका पासपोर्ट एक्सपायर हो जाता है और आपको पासपोर्ट की आवश्यकता होती है तो इसे आप रेवेन्यू करा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप आसानी से घर बैठे यह काम पूरा कर सकते हैं। यहां जानकारी दी जा रही है कि आप पासपोर्ट के रेवेन्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करने के लिए कुछ ही मिनटों में अपने सभी दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
जब कोई व्यक्ति पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवेदन करता है, तो उसे आवेदन पत्र के अलावा कई दस्तावेज जमा करने होंगे। पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए, पासपोर्ट सेवा केंद्र की वेबसाइट में एक ‘दस्तावेज़ सलाहकार’ शामिल है। दस्तावेज़ीकरण पासपोर्ट के प्रकार (नियमित/तत्काल) और आवेदक की उम्र (नाबालिग/वयस्क) के आधार पर भिन्न होता है।
पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कौन से दस्तावेजों की होती है आवश्यकता?
- मूल पुराना पासपोर्ट
- पासपोर्ट के पहले दो और आखिरी दो पेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
- आवश्यक इमिग्रेशन जांच (ईसीआर)/गैर-ईसीआर पेज की स्व-सत्यापित प्रति
- पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरण द्वारा बनाई गई अवलोकन के पेज की स्व-सत्यापित कॉपी
- लघु वैधता पासपोर्ट (SVP) के संबंध में वैधता विस्तार पेज की स्व-सत्यापित प्रति
- दस्तावेजों का सबूत जो शॉर्ट वैलिडिटी पासपोर्ट (एसवीपी) जारी करने के कारण को खत्म करता है
पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कैसे करें अप्लाई
- पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए passportindia.gov.in पर जाएं।
- अगर पहले से ही वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं, आप ‘मौजूदा यूजर्स लॉगिन’ लिंक का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।
- इसके बाद यदि आप मौजूदा उपयोगकर्ता नहीं हैं, तो आपको ‘नया उपयोगकर्ता रजिस्टर नाउ’ पर क्लिक करके एक खाता बनाना होगा।
- अब आप अपने पते के आधार पर निकटतम पासपोर्ट कार्यालय का चयन करें।
- मूल विवरण प्रदान करें जिसमें नाम, जन्म तिथि आदि शामिल हों और एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं।
- आपको एक लिंक वाला एक ईमेल प्राप्त होगा।
- ईमेल में लिंक का उपयोग करके खाते को एक्टिव करें।
- पासपोर्ट खाते में साइन इन करने के बाद, ‘नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें/पासपोर्ट का पुन: जारी करें’ टैब पर जाएं।
- पूरी जानकारी देने के बाद आप नए पासपोर्ट के लिए रिवेन्यू कर सकते हैं।