आधार कार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है। इसमें एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। आधार कार्ड में 12 अंकों को यूनिक नंबर दिया जाता है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधार कार्ड को सुरक्षित बनाने के लिए समय-समय पर नई टेक्नॉलजी और फीचर्स का इस्तेमाल करती रही है।
अक्सर लोगों के मन में यह शक रहता है कि उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है। कार्डधारक असमंजस की स्थिति में रहते हैं लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती कि वे घर बैठे-बैठे आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि उनके आधार का इस्तेमाल अबतक कहां-कहां किया जा चुका है।
दरअसल इसके लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही Aadhar Authentication History
विकल्प दिया गया है। इस विकल्प के जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं। एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 6 माह तक का रिकॉर्ड ही चेक कर सकता है।
ये है तरीकाः-
– सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं
– My Aadhar के विकल्प पर क्लिक करें
– अब आधार सर्विस सेक्शन खुलेगा, जिसमें Aadhar Authentication History के विकल्प पर क्लिक करें
– अपना आधार नंबर और दिए गए कैप्चा इमेज भरें
– ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के रुप में आएगा
– ओटीपी भरने के बाद आपके सामने 2 विकल्प आएंगे
– जिसमें एक ‘Authentication Type’ जिसमें बायोमीट्रिक, डेमोग्राफिक आदि की जानकारी मिल सकेगी
– दूसरा विकल्प ‘Data range’ का होगा। इस विकल्प के तहत एक तारीख से किसी अन्य तारीख के बीच की जानकारी मिलती है, इसमें व्यक्ति जितने समय के जानकारी चाहेगा ले सकेगा।
– सबमिट का बटन दबाकर आधार कार्ड के इस्तेमाल से जुड़ी सभी जानकारी हासिल करें

