उत्तर रेलवे ने दिसंबर महीने में चारबाग स्टेशन के वॉशेबल एप्रेन को बदलने की योजना बनाई है। 20 साल के अंदर यह तीसरी बार है, जब प्लेटफॉर्म का वॉशेबल एप्रेन को बदला जाएगा। इसकी वजह से रेलवे प्रशासन गोमती एक्सप्रेस सहित 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करेगी। इन ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस (14265/14266), एकात्मता एक्सप्रेस (14261/14262/14259/14260), गोमती एक्सप्रेस (12419/12420), प्रयाग-बरेली पैसेंजरए (14307/14308), फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी (14221/14222), लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर (54251/54252), लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर (54254/54253), लखनऊ-झांसी पैसेंजर (51813/51814), वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर (54333/54334), लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू (64221/64222), प्रयाग बरेली पैसेंजर (54377/54378), लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर (54331/54332) शामिल है। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने मंगलवार (27 नवंबर) से हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली दून एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला किया। ये ट्रेन लखनऊ से देहरादून के बीच नहीं चलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर एक की पटरियां और वॉशबल एप्रेन खराब हुए थे। इसके बावजूद आय बढ़ाने के चक्कर में रेलवे ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से लोडेड गाडि़यां गुजार दी। इस वजह से परिचालन बाधित करने और ट्रेनों को रद्द करने की नौबत आ गई।
रेलवे बोर्ड ने चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 का वॉशेबल एप्रन की मरम्मत करने की वजह से कुल 24 ट्रेनों को रद्द करने की योजना बनाई है। मंजूरी मिलते ही ट्रेनों के रद्द होने की सूचना दे दी जाएगी। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि ट्रेनें दिसंबर महीने में 15 से 30 तारीख के बीच रद्द की जा सकती है। यदि आपने इन ट्रेनों में रिजर्वेश करवा रखा है तो नए विकल्प तलाश लें अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है।
