ट्रेन से उत्तराखंड जाने वाले टूरिस्टों को अगले 3 महीने बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, देहरादून रेलवे स्टेशन को रिमॉडलिंग के लिए 10 नवंबर से बंद कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि रिमॉडलिंग का काम करीब 3 महीने तक चलेगा। ऐसे में पर्यटकों को उत्तराखंड की सैर करने के लिए देहरादून के नजदीकी रेलवे स्टेशनों का रुख करना पड़ेगा।

कई ट्रेनों के स्टॉपेज भी बदलेंगे: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन 3 महीनों के दौरान कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा। वहीं, कुछ ट्रेनों के पहले और आखिरी स्टॉपेज में भी बदलाव किया जाएगा। ऐसे में कई ट्रेनें हरिद्वार, सहारनपुर, नजीबाबाद और अलीगढ़ स्टेशन से शुरू व अपनी सेवा खत्म कर सकती हैं। माना जा रहा है कि ऐसे में मुसाफिरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Hindi News Today, 06 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

रिमॉडलिंग में होंगे कई काम: देहरादून रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट एसपी डोभाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘भविष्य में ट्रेन सेवा में सुधार करने के मकसद से रिमॉडलिंग की जा रही है। देहरादून स्टेशन पर इस वक्त कुल 4 प्लैटफॉर्म हैं। इनमें सिर्फ प्लैटफॉर्म नंबर-3 पर 18 कोच वाली शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रुक पाती हैं। वहीं, बाकी तीनों प्लैटफॉर्म पर सिर्फ 13 कोच वाली ट्रेनों को ही स्टॉपेज दिया जा सकता है। रिमॉडलिंग के दौरान इन तीनों प्लैटफॉर्म का दायरा बढ़ाया जाएगा। वहीं, 18 कोच वाली बड़ी ट्रेनों के लिए एक नया प्लैटफॉर्म भी बनाया जाएगा।’’

10 नवंबर से बंद हो जाएगा स्टेशन: डोभाल के मुताबिक, ‘‘देहरादून स्टेशन 10 नवंबर से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में दिल्ली जाने वाली शताब्दी व नंदा देवी एक्सप्रेस हर्रावाला स्टेशन से ओरिजिनेट व टर्मिनेट होंगी। यह देहरादून से अगला स्टेशन है। इसके बाद दोनों ट्रेनें रिमॉडलिंग कंप्लीट होने तक हरिद्वार से ऑपरेट की जाएंगी।’’

मुसाफिरों को होगा नुकसान: बता दें कि देहरादून के मुसाफिरों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए सड़क मार्ग द्वारा हरिद्वार व अन्य रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें प्राइवेट टैक्सी या बस का सहारा लेना होगा, जिससे उनका खर्चा बढ़ने का अनुमान है।