रेल यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC 1 नवंबर से देशभर में UTS एप की सुविधा शुरु करने जा रहा है। इस एप की मदद से घर बैठे ही टिकट बुक किए जा सकेंगे। हालांकि इस एप को बुक करने के लिए 17 साल से ज्यादा की उम्र होना जरुरी है। इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति को भारतीय रेलवे द्वारा अपने सेवाओं से बर्खास्त किया गया हो या उसे हटाया गया हो तो भी व्यक्ति इस UTS एप का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इस एप की मदद से दो तरीकों से रेल टिकट बुक किए जा सकेंगे। एक तरीका पेपर टिकट का है, जिसमें यात्री मोबाइल एप के जरिए घर बैठे टिकट बुक करेंगे और फिर स्टेशन आकर टिकट वेंडिंग मशीन से अपनी बुकिंग आईडी का इस्तेमाल कर टिकट का प्रिंट आउट ले सकेंगे। दूसरे पेपरलैस तरीके में मोबाइल एप से टिकट बुक करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

कैसे करें एप डाउनलोडः आईआरसीटीसी की UTS एप OEM एप्लीकेशन स्टोर, एंड्रॉयड एप गूगल प्ले स्टोर से और विंडो एप विंडो एप स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। यह एप्लीकेशन फ्री है और इसे डाउनलोड करने के लिए यूजर को किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस एप की मदद से उपनगरीय टिकट बुक और कैंसिल किए जा सकेंगे। इसके साथ ही सीजन टिकट इश्यू और रिन्यू करने, प्लेटफॉर्म बुकिंग और आर-वॉलेट सरेंडर करने में मदद मिलेगी।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?- उपरोक्त सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यूजर को पहले अपने आप को एप पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। रजिस्ट्रेशन मोबाइल फोन एप या फिर वेबसाइट http://www.utsonmobile.indianrail.gov.in के द्वारा किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन में यूजर को अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर का नाम, डिफॉल्ट बुकिंग ट्रेन टाइप, क्लास, टिकट टाइप, यात्रियों की संख्या और पेमेंट ऑप्शन की जानकारी देनी होगी।

टिकट कैसे होगा बुक?- UTS मोबाइल एप से टिकट बुक करने के लिए यूजर को सबसे पहले एप पर लॉग इन करना होगा। इसके लिए यूजर को अपना मोबाइल नंबर और ऑथेन्टिकेशन के लिए पासवर्ड दिए गए स्थान पर भरना होगा। इसके बाद यूजर के पास टिकट बुक करने के लिए 2 ऑप्शन सामने आएंगे। पहला ऑप्शन है नॉर्मल बुकिंग का और दूसरा है क्विक बुकिंग का। इसके बाद यूजर्स रुट को सलेक्ट करेंगे। जिसके बाद उस यात्रा का किराया दिखेगा और फिर यात्री इसे कंफर्म कर सकेंगे।