IRCTC Train Cancelled List: किसान आंदोलन के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने पंजाब से चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स और शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। किसान आंदोलने के चलते बीते कई दिनों से ट्रेनों का आवगमन प्रभावित है और आने वाले दिनों में भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।

केंद्र के कृषि सुधार कानूनों (Agriculture Laws) कि खिलाफ राज्य के किसान 1 अक्टूबर से लगातर प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव को भी बंद कर दिया है। आंदोलन के चलते 19, 20 अक्टूबर को 12 ट्रेनें रद्द, 17 ट्रेनें अल्पावधि के लिए कैंसल किया गया था।

ट्रेनों की सेवाएं 23 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। रेलवे द्वारा जारी की गई कैंसल ट्रेनों की लिस्ट में यह बात सामने आई है। ऐसे में अगर आप ट्रेने से सफर करने की तैयारी में हैं तो पहले रेलवे द्वारा जारी इस लिस्ट पर नजर जरूर डाल लें:-

 

रेलवे आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए वह 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों में सफर के लिए स्पेशल ट्रेनों वाला किराया लागू है।