IRCTC Indian Railways Holi Special Trains List घर से दूर रह रहे लोगों के लिए त्योहार घर जाने का एक सुखद कारण लेकर आता है। होली का त्योहार नजदीक है ऐसे में लोगों में घर जाने को लेकर काफी होड़ मची रहेगी। रेलवे का सफर काफी भीड़ वाला हो जाएगा ऐसे में भारतीय रेलवे भीड़ से निपटने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है। जिससे लोगों के सफर के लिए सहुलियत और आसानी होगी। होली स्पेशल ट्रेन के इंतजाम करने वाला भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारणी कुछ प्रकार से तय की है।
ट्रेन नंबर 04414 आनंद विहार-लखनऊ एक्सप्रेस आनंदविहार से रात 9.5 बजे चलकर सुबह 5.50 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 से 21 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को चलेगी।ट्रेन नंबर 04413 लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन 13 से 22 मार्च के मध्य प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को होगा। यह ट्रेन लखनऊ से शाम 6.50 बजे चलकर सुबह 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन का स्टापेज गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशन है।

ट्रेन नंबर 04502 नंगलडैम-लखनऊ एक्सप्रेस 11 से 18 मार्च के बीच हर मंगलवार को चलेगी। नंगलडैम से ट्रेन रात 11.45 बजे चलकर दोपहर 1.50 बजे चारबाग पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन नंबर 04501 लखनऊ-नंगलडैम प्रत्येक मंगलवार को 12 से 19 मार्च के बीच होगा। लखनऊ से ट्रेन रात 9.30 बजे रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 04998 भटिंडा-वाराणसी ट्रेन भटिंडा से रात 8.50 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 7.20 बजे चारबाग पहुंचेगी। लखनऊ से ट्रेन रात 9.20 बजे रवाना किया जाएगा। भटिंडा से ट्रेन का संचालनल 10 से 24 मार्च तक प्रत्येक रविवार को एवं लखनऊ से ट्रेन का संचालन 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को होगा।

ट्रेन नंबर 04612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक रविवार को 10 से 24 मार्च की अवधि होगा। कटड़ा से ट्रेन रात 11.30 बजे रवाना होकर 1.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से ट्रेन का संचालन शाम 6 बजे किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04611 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 12 से 26 मार्च की अवधि तक होगा।