दक्षिण भारत में सैर-सपाटे की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने हाल ही में कुछ टूर पैकेज पेश किए हैं, जो आपको ट्रेन से दक्षिण भारत की सैर कराएंगे। खास बात यह है कि ये पैकेज 11 हजार रुपए से कम के हैं। इन टूर पैकेज से जुड़ी जानकारी आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट और टूरिज्म साइट पर जारी कर दी है। इच्छुक यात्री इन दोनों ही साइट्स पर जाकर मनचाहा पैकेज बुक कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी टूरिज्म के अनुसार, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से तीन खास टूर पैकेज चलाए जाएंगे। ये पैकेज विजयवाड़ा-कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरै, विजयवाड़ा-कन्याकुमारी-त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा-तिरुपति (विजयगोविंदम) के हैं।

1- विजयवाड़ा-कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरैः ये पैकेज पांच दिन और चार रातों का है। स्लीपर क्लास में अगर एक यात्री इस पैकेज को बुक करेगा, तो उसे 20 हजार 849 रुपए चुकाने पड़ेंगे। वहीं, एक साथ दो या तीन लोग होने पर पैकेज सस्ता हो जाएगा। दो लोग होने पर यह 11 हजार 385 रुपए का होगा, जबकि तीन यात्रियों के लिए इसका दाम नौ हजार 15 रुपए होगा। वहीं, जो लोग एसी 3 टियर में टिकट बुक कराएंगे, उन्हें उस बोगी के हिसाब से तय किए गए दाम चुकाने होंगे।

2- विजयवाड़ा-कन्याकुमारी-त्रिवेंद्रमः ये टूर पैकेज भी पांच दिन और चार रातों का है। पर इस पैक में केवल स्लीपर क्लास में टिकट बुक होगी। इस सफर पर अकेले जाने वाले यात्रियों को 16 हजार 245 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं, दो और तीन लोगों के लिए यह टूर पैक क्रमशः नौ हजार 132 रुपए और सात हजार 339 रुपए का होगा।

3- विजय गोविंदमः विजयवाड़ा से तिरुपति के बीच का यह पैकेज तीन दिन और दो रातों का है। यात्री इसके अंतर्गत वेंकटेश्वर और बालाजी मंदिर के दर्शन कर पाएंगे। स्टैंडर्ड पैक चुनने के बाद जो यात्री इसमें अकेले आएंगे, उन्हें तीन हजार 322 रुपए, दो यात्रियों के लिए 3109 रुपए और तीन लोगों को 2973 रुपए देने होंगे। तिरुमाला दर्शन पर जाने वाले यात्रियों को इसके अंतर्गत वहां के ड्रेस कोड के बारे में सूचना मुहैया कराई गई है। महिलाओं को उस दौरान साड़ी/चुन्नी सहित सूट और पुरुषों को सफेद धोती, पायजामा, शर्ट या कुर्ता पहनना पड़ेगा।

[bc_video video_id=”5802497361001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]