IRCTC Ramayana Express Train: राम भक्तों के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर रही है। इस ट्रेन के जरिए भक्तों को सफर के दौरान यात्रियों को भारत और श्रीलंका स्थित रामायण से संबंधित पवित्र स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। श्रीलंका में स्थित पवित्र स्थानों के दर्शन के लिए यात्रियों को हवाई यात्रा करवाई जाएगी। यह टूर 28 मार्च को शुरू किया जा रहा है।

इसमें यात्रियों को 16,065 रुपये में स्लीपर श्रेणी, 26,775 रुपये वातानुकूलित श्रेणी और श्रीलंका तक पहुंचने के लिए 37,800 रुपये चुकाने होंगे। आईआरसीटीसी के मुताबिक भक्तों को चेन्नई से विमान द्वारा श्रीलंका पहुंचाया जाएगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी खाना दिया जाएगा। यह टूर 16 रातों और 17 दिनों का होगा। रेलवे की तरफ से इस राम भक्तों के लिए खास उपहार की तरह पेश किया जा रहा है।

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर कहा ‘श्रीराम भक्तों को एक आलौकिक यात्रा का अनुभव देने के लिए आईआरसीटीसी की ओर से श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। इस पूरे सफर के दौरान यात्री भारत और श्रीलंका स्थित रामायण से संबंधित पवित्र स्थलों के दर्शन कर पाएंगे।’

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मदुरई जंक्शन से रामायण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन को लॉन्च किया था। आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन के लॉन्च पर 14 दिन का टूर पैकेज भी ऑफर किया है। इस ट्रेन के जरिए भी यात्रियों को रामायण से संबंधित पवित्र स्थलों के दर्शन करवाए जा रहे हैं।