IRCTC: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के टिकट पर इन दिनों कमाल का ऑफर मिल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के योनो (यू ओनली नीड वन) ऐप के जरिए 500 रुपए के टिकट के पेमेंट पर पांच सौ रुपए का गिफ्ट दिया जा रहा है। ऑफर का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं के पास एसबीआई का यह मोबाइल ऐप होना जरूरी है।
sbiyono.sbi के मुताबिक, 500 रुपए या उससे अधिक रुपए के टिकट बुक करने पर उपभोक्ता को 500 रुपए का ‘क्रोमा’ का गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा। हालांकि, ये गिफ्ट कार्ड तभी भुनाया जा सकेगा, जब यूजर कम से कम 2500 रुपए की खरीदारी करेगा। यानी अगर कोई 2500 रुपए या उससे अधिक का सामान खरीदेगा, तब उस कुल रकम में 500 रुपए (गिफ्ट कार्ड वाले) कम कर दिए जाएंगे।
ऑफर की जानकारी के साथ यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि एसबीआई इस ऑफर डील में साझेदार साथी (क्रोमा) द्वारा मुहैया कराए जाने वाले किसी भी सामान की बिक्री, गुणवत्ता, फीचर आदि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
होली के मद्देनजर यूजर्स योनो एसबीआई पर अन्य आकर्षक ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं। त्यौहार पर वे प्रियजनों को वूहू (Woohoo) के गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं। योनो एसबीआई के जरिए इन्हें खरीदा और इनका लाभ लिया जा सकता है। एसबीआई का योनो ऐप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक- https://sbiyono.sbi पर जाएं। वहीं, योनो एसबीआई पर छुट्टियों को लेकर भी शानदार ऑफर मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए योनो ऐप पर चेक करें।
योनो क्या है और कैसे काम आता है?: एसबीआई ने हाल ही में ग्राहकों को बगैर कार्ड के ही ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से रुपए निकालने की सुविधा मुहैया कराई है। बैंक ने इसके लिए अपने यू ओनली नीड वन (योनो) कैश के साथ कार्डलेस एटीएम विथड्रॉल की सुविधा शुरू की है। बैंक ने इसके अलावा उस तरह के पेमेंट की शुरुआत भी कर दी है, जिसमें मोबाइल ऐप के जरिए प्वॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल पर किसी भी सामान/सेवा के लिए भुगतान किया जा सकेगा। मौजूदा समय में कैश विथड्रॉल के लिए योनो कैश का इस्तेमाल देश भर में लगभग 16,500 एसबीआई के एटीएम पर किया जा सकता है।