IRCTC Indian Railway Rail Connect App: जो यात्री इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टुरिज्म कॉरपोरेशन यानी (IRCTC) के एप्लिकेशन से टिकट बुक नहीं करा पा रहे हैं वो अब IRCTC एप के जरिए आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं। यात्री इस एप के जरिए IRCTC के e-wallet का इस्तेमाल कर आसानी से पेमेंट भी कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने पिछले साल मई के महीने में ट्विटर पर अपना एप्लिकेशन लॉन्च किया था। आधिकारिक हैंडल से लिखा गया है कि अब IRCTC Rail Connect Android App के जरिए IRCTC e-wallet के उपयोगकर्ता ई-टिकट बुक कर सकते हैं। इससे तत्काल कोटा के लिए टिकट भी बुक किया जा सकता है। IRCTC e-wallet में यह सुविधा दी गई है कि उयोगकर्ता विभिन्न बैंकों से इसमें पैसा डाल सकते हैं। IRCTC के मुताबिक एक यूजर ज्यादा से ज्यादा अपने छह बैंक खातों को e-wallet से लिंक कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस एप का इस्तेमाल कर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
ऐसे करें टिकट बुक-:
– सबसे पहले यूजर्स को IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल पर अपना अकाउंट खोलना होगा।
– टिकट बुकिंग का समय शुरू होने से कम से कम 15 मिनट पहले यूजर्स को IRCTC अकाउंट को लॉग इन कर लेना होगा।
– इसके बाद आपको अपनी यात्रा का स्टेशन चुनना होगा तथा यात्रा की तारीख भी चुननी होगी।
– इसके बाद वहां दिए सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
– यहां मांगी जा रही अन्य जानकारियां मसलन – नाम, उम्र, लिंग, सीट प्राथमिकता, मोबाइल नंबर इत्यादि यहां भरना होगा।
– ध्यानपूर्वक कैप्चा कोड भरें।
– पेमेंट के समय आपको e-wallet के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
– यहां आप अपने बैंक खाते से e-wallet में पैसे एड कर सकते हैं।
– इसके अलावा यहां पेमेंट के लिए जिओ मनी, एयरटेल मनी, और ओला मनी जैसे दूसरे ऑप्शन भी दिए गए हैं।
– याद रहे कि यात्री, यात्रा से एक दिन पहले ही तत्काल ई टिकट बुक कर सकते हैं।
– एक ही पीएनआर नंबर पर ज्यादा से ज्यादा 4 टिकट बुक किए जा सकते हैं।
– बता दें कि एसी बोगी में ऑनलाइन टिकट बुकिंग खिड़की सुबह 10 बजे खुलती है तथा नॉन-एसी बोगी के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग खिड़की सुबह 11 बजे खुलती है।