IRCTC: ट्रेन में खाली सीटों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अब यात्रियों को ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भारतीय रेल की इकाई इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने हाल ही में नया फीचर शुरू किया है, जिसके जरिए ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट देखा जा सकेगा। उसमें ट्रेन की खाली सीटों का स्टेटस भी यात्रीगण पता कर सकेंगे। बुधवार (27 फरवरी, 2019) को इस फीचर की शुरुआत की गई, जिसे लेकर रेल मंत्री पीयूष ने ट्वीट भी किया था।

उन्होंने कहा, “रेलवे रिजर्वेशन चार्ट अब आम जनता के देखने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध रहेंगे। यात्रियों को इससे चार्ट बनने के बाद ट्रेन में खाली सीटों के बारे में जानकारी पाने में खासा मदद मिलेगी।” न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में गोयल के हवाले से कहा गया कि यह फीचर वेब के साथ मोबाइल वर्जन पर भी उपलब्ध रहेगा, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी।

कैसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं रिजर्वेशन चार्ट?:

– सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.irctc.co.in/ पर जाएं।
– वहां ‘Charts/Vacancy’ का नया विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
– अब यात्रा से जुड़े डिटेल्स भरें। मसलन ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख और बोर्डिंग स्टेशन का नाम।
– आगे ट्रेन की बोगियों की श्रेणी और कोच में खाली सीटों का ब्यौरा खुलकर आएगा।
– यात्री इसके अलावा किसी खास कोच में खाली सीटों के बारे में पता करने के लिए भी क्लिक कर सकते हैं।

तौलिया, कंबल सहित रेलवे का सामान चुराने में पकड़े गए 11 लाख लोग, टॉप 5 में गुजरात भी

IRCTC के इस नए फीचर के बारे में ये बातें भी जान लीजिएः आईआरसीटीसी की साइट पर सीटिंग ले-आउट में अलग-अलग रंग से सीटों को दर्शाया जाएगा, जो कि बताएंगी कि आखिर कौन-कौन सी सीटें खाली हैं, जबकि कितनी सीटें आंशिक रूप से बुक हैं। नया फीचर रेलवे की ट्रेनों (आरक्षित) में इस्तेमाल होने वाली नौ श्रेणियों के कोच ले-आउट को दर्शाएगा। यही नहीं, इस फीचर के तहत ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद क्लास (बोगी का प्रकार) और कोच वार खाली सीटों की जानकारी भी मिलेगी। पहला चार्ट ट्रेन के छूटने से चार घंटे पहले बनता है। अगर दूसरा चार्ट भी बना, तब उसमें भी खाली रहने वाली सीटों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी। यह चार्ट ट्रेन के खुलने से तकरीबन आधा घंटे पहले तैयार किया जाता है।