IRCTC: भारतीय रेलवे हर एक नए दिन के साथ अपने गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रयास कर रहा है। चाहे वह ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाना हो या फिर खाने की गुणवत्ता में सुधार। केंद्र सरकार लगातार इस पर काम कर रही है। मोदी सरकार डिजिटल इंडिया की मुहिम के तहत रेलवे में भी कई सेवाओं को आसान कर रही है। रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सबसे पहली समस्या टिकट को लेकर आती है। अनारक्षित श्रेणी (जनरल टिकट) में सफर करने के लिए ग्राहकों को लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता है।
रेलवे ने यात्रियों की इस समस्या को समझते हुए अनारक्षित टिकट सिस्टम (यूटीएस) एप बनाई है। इसमें ग्राहक बिना समय व्यर्थ किए अनारक्षित श्रेणी में टिकट बुक कर सकते हैं। रेल वहीं वॉलेट से टिकट बुक करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जाती है। यात्री इसके जरिए प्लेटफॉर्म टिकट भई खरीद सकते हैं। इसके लिए एक यूजर एक बार में केवल चार ट्रेन टिकट और चार प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं।
यूटीएस ऐप से टिकट बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से यूटीएस एप को डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड होने पर आपको अपना मोबाइल नंबर इसके साथ रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपके पास ओटीपी आएगा। एप ओटीपी को अपने आप पढ़ेगा।
इसके बाद ऐप अपने आप होमपेज पर आ जाएगा। अब आप अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकेंगे। लॉगिन करने के बाद आपको बुक टिकट, कैंसिल टिकट, बुकिंग हिस्ट्री, आर वॉलेट, प्रोफाइल आदि ऑप्शन दिखाई देंगे। अब जब आप बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको चार ऑप्शन मिलेंगे।
इसके बाद आपको स्टेशन का नाम डालना होगा। इतना करते ही आपके सामने टिकट की कीमत आएगी और पेमेंट करने का विकल्प आएगा। इसके बाद एप से ही पेमेंट करनी होगी और आपका जनरल या फिर प्लेटफॉर्म टिकट बुक हो जाएगा। बता दें कि एप से सिर्फ यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक की जा सकती है। इसके जरिए एडवांस टिकट बुक नहीं किया जा सकता।