IRCTC Train Cancelled, Rescheduled and special Train List: चक्रवाती तूफान फणी की वजह ओडिशा सहित अन्य क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। इसका सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ा है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नई ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की गई। 1 मई से 5 मई 2019 के बीच रेलवे ने 169 ट्रेनों के रद्द करने की घोषणा की। इसके बाद भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
5 मई को 12510-गुवाहाटी-बेंगलुरु (काजीरंगा) एसएफ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं, 6 मई को ट्रेन नंबर 15228 मुजफ्फपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन को रद्द किया गया है। ये ट्रेन उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिण भारत से जोड़ती है। साथ ही पूर्व रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द कर दिया, जिसमें पुरी-सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, सिकंदराबाद- गुवाहाटी एक्सप्रेस, पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों को 4 मई से 6 मई के बीच शेड्यूल किया गया था। साथ ही लोकल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है जो चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों तक जाती हैं या वहां से शुरू होती हैं। भारतीय रेलवे ने कहा कि वह विभिन्न जगहों पर फंसे यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा। 4 मई को विशेष ट्रेन जिसका नंबर 08463 है, भुवनेश्वर से शाम 7 बजे खुली जो 6 मई की रात 1 बजकर 35 मिनट पर बैंगलुरु पहुंचेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी गोवा और दक्षिण भारत की ओर विशेष ट्रेन शुरू करने की घोषणा की। रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 4 मई को पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसमें ट्रेन नंबर 02863 हावड़ा-यशवंतपुर, ट्रेन नंबर 08049 हावड़ा-वास्कोडिगामा और ट्रेन नंबर 02839 हावड़ा एमजीआर चेन्नई सेंट्रेल ट्रेन रही।
वहीं, रेलवे ने शनिवार को कहा कि दो ट्रेनों को छोड़कर फोनी चक्रवात के मद्देनजर रोकी गई भुवनेश्वर के लिये सभी रेल सेवाओं को रविवार को फिर से बहाल करेगा। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने ओडिशा में चक्रवात फोनी के टकराने के महज 24 घंटे बाद ही हावड़ा-चेन्नई मुख्यलाइन को साफ कर दिया है।भुवनेश्वर से शुरू होने वाली दो रेलगाड़ियां अभी रद्द रहेंगी और पुरी के लिये सभी रेल सेवाओं के 10 मई से पहले शुरू होने की उम्मीद भी कम ही है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रवक्ता जे पी मिश्रा ने कहा कि भुवनेश्वर-तिरुपति और विशाखापट्टनम इंटरसिटी ट्रेन रद्द रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘रेल सेवाएं भुवनेश्वर से कल, पांच मई से सामान्य रूप से संचालित होंगी। यह भुवनेश्वर से बनकर चलने वाली रेलगाड़ियों के लिये है। पुरी प्रभावित हुआ है,लेकिन वह मुख्यलाइन पर नहीं है, रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।’’ (भाषा इनपुट के साथ)