IRCTC Khushboo Gujarat Ki: गुजरात की सैर करने वालों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने एक खास पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में आप सोमनाथ मंदिर से लेकर द्वारकाधीश मंदिर समेत गुजरात के कई हिस्सों में घूम सकते हैं। पैकेज का नाम खुशबू गुजरात की एक्स दिल्ली (Khushboo Gujarat Ki) है। 7 दिन/6 नाइट वाले इस प्लान में आपको थर्ड एसी कोच मिलता है। ट्रेन नंबर 19566 उतरांचल एक्सप्रेस के जरिए आप गुजरात की सैर कर सकेंगे। ट्रेन में आने-जाने से लेकर होटल में रुकने तक का इंतजाम किया गया है।
इस ट्रेन का प्रस्थान नई दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से होगा। यह टूर 27 जनवरी से शुरू होगा। खाने में आपको नाश्ता और डिनर दिया जाएगा। पर्यटकों को गुजरात दौरे के दौरान लॉर्ड्स होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की सुविधा दी जाती है। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, सिंगल ऑक्यूपेंसी कमरे की कॉस्ट 26690 है तो वहीं डबल ऑक्यूपेंसी कमरे की कॉस्ट 20890 तो वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी कमरे की कॉस्ट 20050 रुपए है।
वहीं जो बच्चों के साथ ट्रैवल करने वाले टूरिस्ट्स के लिए एक्सट्रा बेड की सुविधा दी जाती है जिसके लिए अलग से चार्ज किया जाता है। भारत के पश्चिम में स्थित गुजरात में कई एतिहासिक जगह हैं जो कि टूरिस्ट्स को आकर्षित करती हैं। इनमें भगवान कृष्ण की राजधानी द्वारका भी है। इसके अलावा गुजरात का खाना भी काफी पॉपुलर है।
बता दें कि इससे पहले आईआरसीटीसी ने दिसंबर महीने में यात्रियों को लुभाने के लिए Rann Utsav package लॉन्च किया था। इस पैकेज के तहत यात्रियों को कन्फर्म टिकट भी दिया गया। रण उत्सव को ही कच्छ फेस्टिवल भी कहा जाता है। इस त्योहार में गुजरात की सभ्यता-संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिलती है और अपनी सांस्कृतिक पहचान के लिए यह त्योहार काफी मशहूर भी है। इस उत्सव में फोक म्यूजिक और कला की बेहतरीन छटा देखने को मिलती है।

