IRCTC Special Trains Ticket Booking: कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते बीते करीब 2 महीने से अलग-अलग राज्यों में फंसे लोग रेल यातायात के जरिए अपने-अपने गृह राज्य जाने को बेताब हैं। लाखों की संख्या में लोग ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग करवा रहे हैं। रेलवे ने ऑनलाइनट टिकट बेचने के साथ ही अब देश के 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर शुक्रवार से ऑफलाइन टिकट सेल करने का फैसला लिया है।
अब आपके मन में सवाल होगा कि ये कॉमन सर्विस सेंटर क्या होते हैं? राष्ट्रीय ई योजना के तहत सभी पब्लिक सर्विस तक लोगों की पहुंच आसान करने के लिए सरकार ने देशभर में कॉमन सर्विस सेंटर खोले हैं। कॉमन सर्विस सेंटरमें सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, हेल्थ, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, एफएमसीजी प्रोडक्ट, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस, सभी तरह के प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र और यूटिलिटी बिल की पेमेंट किया जा सकता है। इसी में रेलवे टिकट बुकिंग को भी शामिल किया गया है।
कॉमन सर्विस सेंटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कई तरह की सरकारी सेवाओं को एकसाथ मुहैया करवाया जाता है। इस सुविधा से बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिकों को अपने निवास स्थान के करीब कई सरकारी सेवा पाने में मदद मिलती है। इसके जरिए छोटे गांव या ग्रामीण क्षेत्र और कस्बों में रहने वाले लोग जिनको इंटरनेट की समझ कम है और वह ऑनलाइनट टिकट बुक नहीं कर सकते उनको बड़ा फायदा होगा। वे अपने घर के नजदीक स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर के अलावा अब ग्राहकों को चुनिंदा रेलवे काउंटर और पोस्ट ऑफिस के जरिए भी रेलवे का टिकट मिल सकता है। ऐसे में यात्री अब सिर्फ ऑनलाइन टिकट के अलावा इन अन्य तीन विकल्पों के जरिए भी टिकट बुक करवा सकते हैं।

