IRCTC Indian Railway Humsafar Express Food Menu: मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में रेलवे में कई बदलाव किए। रेलवे में प्राइवेट ट्रेनों का संचालन किया गया जिसका सिलसिला लगातार जारी है। लोगों को इन ट्रेनों में अन्य ट्रेनों के मुकाबले बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इनमें उत्तम क्वालिटी का खाना और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ट्रेन में सफर के दौरान भूख लग जाने पर हमें खाने-पीने की चीजें चाहिए होती हैं। ऐसे में रेलवे हमारी इस जरूरत का भी ख्याल रखती है। हमसफर एक्सप्रेस में यात्रियों को 40 से 50 रुपये में नाशता और 70 से 110 रुपये के अंदर खाना मिल जाता है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करवाती है। आईआरसीटी की आधिकारिक वेबसाइट पर खाने-पीने से जुड़ी चीजों की रेट लिस्ट मैन्यू को साझा किया गया है। मैन्यू के मुताबिक आपको पांच रुपये में स्टैंडर्ड टी (170 एमएल) मिल जाती है। वहीं टी बैग के साथ चाय 10 रुपये में मिलती है।

इंस्टैंट कॉफी पाउडर के साथ कॉफी 10 रुपये में मिल जाती है। वहीं एक लीटर पानी (रेल नीर) की बोतल 15 तो वहीं आधा लीटर की बोतल 10 रुयपे में मिल जाती है। बात करें खाने की तो आपको वेज मील (स्टैंडर्ड) 80 रुपये में मिल जाएगा। इसमें आपको 150 ग्राम चावल, 2 परांठे या चार रोटी, 150 ग्राम सांभर, मिक्स वेज, दही, आचार, नैपकिन और एक चम्मच मिलती है।
वहीं जो नॉन वेज खाना पसंद करते हैं रेलवे ने उनका भी ख्याल रखा है। हमसफर एक्सप्रे में सफर के दौरान आपको 110 रुपये में 270 ग्राम चिकन बिरयानी मिली जाएगी। इसके साथ आपको 80 ग्राम दही 12 ग्राम आचार टिशू पेपर और एक चम्मच भी मिलेगी।


