IRCTC iMudra: इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) का डिजिटल वॉलेट IRCTC imudra यूजर्स को कई तरह के फायदे देता है। इसके जरिए यूजर्स पेमेंट, ईजी OTP फीचर से के जरिए आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। imudra के साथ ही आपको डिजिटल पेमेंट वॉलेट भी मिलता है।
इसके अलावा इसमें आपको एक वर्चुअल कार्ड मिलता है जिसे आप अपने डेबिट कार्ड की तरह उपयोग कर सकते हैं। इसके जरिए आप इंडिया के किसी भी ऑनलाइन स्टोर में शॉपिंग कर सकते हैं। इसमें आधार के जरिए केवाईसी होता है।
imudra मोबाइल ऐप्लिकेशन से न सिर्फ सरल और सुरक्षित तरीके से ट्रांजैक्शन हो जाते हैं, बल्कि यूजर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के साथ दोस्तों-घरवालों को पैसे तक भेजने का ऑप्शन मिलता है। इसमें प्रीपेड कार्ड की भी सुविधा मिलती है। इसमें यूजर्स को ऑफलाइन शॉपिंग और एटीएम से निकासी के लिए फिजिकल कार्ड भी मिलता है। जिसमें आपको अन्य बैंक कार्ड्स की तरह ही तीन अंकों का सीवीवी नंबर मिलता है जो आपको फ्रॉड ट्रांजेक्शन से बचाता है।
imudra एप की खासियत यह भी है कि इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारियों को किसी व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना पड़ता। यानि कि यूजर्स को ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान किसी से डिटेल्स शेयर नहीं करने होते। इस वजह से यूजर्स को इस एप पर टिकट बुकिंग का एक नया और सुरक्षित अहसास मिलता है।
इसमें आप आसानी से टॉप-अप करवा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप के एक्सक्लूसिव पार्टनर्स से भी समय समय पर आकर्षक ऑफर्स मिलता है। इस एप को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स आईओएस से डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे से जुड़े एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लि यह एप आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है।

