IRCTC iMudra Mobile App Features: भारतीय रेल की केटरिंग और टूरिज्म इकाई आईआरसीटीसी की ई-वॉलेट मोबाइल ऐप्लिकेशन iMudra के जरिए रेलवे यात्रियों को कई सुविधाएं मिलती हैं। इसमें ग्राहक बड़े ही आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब इस एप के जरिए पानी का बिल भरने की भी सुविधा दी है।
आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि ‘अब कहीं भी IRCTC iMudra के साथ कभी भी अपने पानी के बिल या किसी अन्य घर के उपयोगिता बिल का भुगतान करें। आपको लाइन में लगने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा! इसके जरिए आप सुरक्षित ऑनलाइन और किफायती ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।’
बता दें कि इस एप के जिरए यूजर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के साथ दोस्तों-घरवालों को पैसे तक भेजने का ऑप्शन मिलता है। iMudra अकाउंट, डिजिटल वॉलेट और प्रीपेड कार्ड के साथ आता है। आप इस सुविधा के जरिए एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं, पर उसके लिए आईआरसीटीसी मुद्रा पर साइन-अप करना जरूरी है। इस एप में यूजर्स को टैप एंड पे (Tap & Pay) की सुविधा मिलती है।
इसके जरिए यात्री कहीं भी एक टैप कर भुगतान कर सकते हैं। टैप एंड पे सुविधा के जरिए यूजर्स को अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड के पिन को दर्ज करने की जरूरत नहीं होती बल्कि वह एक टैप के जरिए भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को एप से अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को जोड़ना होता है।

