IRCTC Free WiFi services on these stations: करीब 2 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारतीय रेलवे अपनी सेवाएं धीरे-धीरे फिर से शुरू कर रही है। ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन के बाद 22 मई से अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा और देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन सेवाएं फिर से बहान हो जाएंगी।
रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और डिजीटल बनाने के लिए मोदी सरकार बीते काफी समय से प्रयासरत है। इसी कड़ी में देश के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। अगर आप रेल में सफर करने की योजना बना रहे हैं और आपके मन में सवाल है कि आपके रास्ते में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा है या नहीं? तो हम आपको बता दें कि रेलवे ने देश भर के 5640 स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई उपलब्ध कराने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
रेलवे हाल्ट स्टेशन को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनों में वाई-फाई उपलब्ध कराने का टारगेट है। इसके लिए रेलटेल ने वाई-फाई सर्विस देने के लिए टाटा ट्रस्ट, पीजीसीआईएल जैसी कंपनियों से हाथ मिलाया है। रेलटेल का रेलवायर होमपेज स्वचालित रूप से स्मार्टफोन पर दिखाई देता है।
रेलवायर के वाई-फाई हॉटस्पॉट स्टेशन पर मौजूद लोगों को 30 मिनट की फ्री इंटरनेट सर्विस मुहैया करते हैं। इस दौरान यात्री 350 एमबी इंटरनेट डेटा खर्च कर सकते हैं। बता दें कि रेलटेल ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाओं पर केंद्रित कंपनी है जो कि रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई से जुड़े कामकाज को देख रही है। मौजूदा समय में इन रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई मिल रहा है, लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

