अगर आप शिमला में कुल्‍लू मनाली घुमने का प्‍लान कर रहे हैं, तो IRCTC ने सस्‍ते में आपके लिए पैकेज लेकर आया है। खासकर हनीमून के लिए जाने वाले लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन टूरिज्म (IRCTC) शिमला-कुल्लू-मनाली के लिए सात रात और आठ दिनों का टूर पैकेज दे रहा है। इसमें सीटों की कुल संख्या 30 है।

IRCTC ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप बर्फ से ढकी चोटियों के साथ हरी-भरी पहाड़ियों को देखना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्‍छा मौका है। इस पैकेज की शुरुआत 52,670 रुपये से की गई है। यात्रियों के लिए यह सफर हवाई से होगा, जिसकी शुरुआत 03 नवंबर 2022 से होगी। इस टूर पैकेज में हवाई से सफर, साइटों के बीच आने जाने की व्‍यवस्‍था, ट्रेन में सफर के दौरान सुरक्षा, ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर, ट्र्रेवेल इंश्‍योरेंस आदि जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

कैसे और कहां से करा सकते हैं बुकिंग

2 से 4 साल के बच्चों के लिए टिकट काउंटर से बुकिंग करना होगा। जबकि अन्‍य यात्री अपने टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर करा सकते हैं। वहीं अगर आप इस टूर पैकेज से संबंधित और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEA23. लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको अन्‍य सभी जानकारी मिल जाएगी।

कितना लगेगा किराया

सिंगल यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी 66,350 रुपये किराया चार्ज कर रहा है। जबकि डबल यात्रियों के लिए किराया 53,990 रुपये है। अगर तीन यात्री सफर करते हैं तो उनको 52,670 रुपये का किराया चुकाना होगा। वहीं 5 से 11 साल के बच्‍चों के लिए बेड के साथ किराया 48,300 रुपये और बिना बेड के 47,200 रुपये है। 2 से 4 साल के बच्‍चों के‍ लिए बिना बेड के किराया 39,650 रुपये रखा गया है।

2 साल से कम के बच्‍चे के लिए केवल हवाई टिकट

बता दें कि अगर 2 साल से कम का बच्‍चा है तो उसके लिए चार्ज केवल हवाई टिकट के रूप में वसूला जाएगा, जो एयरपोर्ट पर चेक इन करते समय एयरलाइंस काउंटर से वसूल किया जाएगा। इसके अलावा, अन्‍य किसी भी सुविधा के लिए 2 साल से कम के बच्‍चे के लिए पैसा वसूल नहीं किया जाएगा।