Reliance Jio, IPL 2020 Disney+ Hotstar: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहा है। रिलायंस जियो के कुछ ग्राहक मैच का प्रसारण मुफ्त में देख सकेंगे। रिलायंस जियो के कुछ प्लान के तहत Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर्स को मैच के लाइव स्ट्रीमिंग मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा रिलायंस जियो, JioFiber ग्राहकों को आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग मुहैया करेगा। कंपनी कुछ चुनिंदा प्लान्स पर फ्री आईपीएल एक्सेस देगी।
यानी कि वे जियो ग्राहक जिनके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रीप्शन नहीं है या उनके पास फ्री एक्सेस नहीं है, उनके लिए आईपीएल 2020 की स्ट्रीमिंग सिर्फ पांच मिनट तक सीमित रहेगी। इसके बाद उन्हें स्क्रीन पर सब्सिक्रिप्शन का मैसेज पॉप होगा।
मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक 401 रुपये के प्लान में ग्राहकों को जियो 399 रुपये की कीमत वाला एक साल का Disney+ Hotstar VIP फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके जरिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगी। 2599 रुपए वाले प्लान में भी ग्राहकों को ये सुविधा मिलेगी।
Disney+ Hotstar VIP फ्री सब्सक्रिप्शन के अलावा ग्राहकों को 401 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 90 जीबी डाडा मिलेगा जबकि 2599 रुपए वाले प्लान में में ग्राहकों 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 740 जीबी का डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री जियो एप्स का एक्सेस भी मिलेगा।
इस साल आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था, पर कोरोना के कारण अब इसे यूएई में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 2014 में भी यूएई में आईपीएल के कुछ मैच खेले गए थे। बात दें कि टी20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे। इस बार लीग का फाइनल वीकेंड पर नहीं खेला जाएगा।